कन्नौज: जिला जज चंद्रोदय कुमार और डीएम एसपी ने जिला कारागार कन्नौज का किया निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई
जिला जज चंद्रोदय कुमार डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसपी विनोद कुमार द्वारा जिला कारागार कन्नौज का औचक निरीक्षण किया गया,इस दौरान सभी बैरकों तथा बन्दियों एवं उनके स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया गया, जेल अधीक्षक कन्नौज द्वारा बताया गया, कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है,जिला कारागार कन्नौज मे निरीक्षण किया गया।