राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शासन के 2 साल पूरे होने पर सोजत विधायक शोभा चौहान की ओर से "स्वच्छ सोजत स्वस्थ सोजत' अभियान का आगत सोजत के राजकीय अस्पताल परिसर में सफाई अभियान से किया गया है । इस मौके पर विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में स्वच्छता को लेकर लोगों को शपथ दिलवाई हे । इस अभियान में दो रोज में अस्पताल परिसर को स्वच्छ किया है।