गुमला: शंख नदी की झाड़ी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जाँच में जुटी पुलिस
Gumla, Gumla | Oct 8, 2025 गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड क्षेत्र के जनावल के सीमांत पर स्थित शंख नदी के किनारे झाड़ी पर बुधवार को करीब 1:30 बजे डूमरी थाना के पुलिस एसआई सागर हेंब्रम के द्वारा एक अज्ञात करीब 45 वर्ष से व्यक्ति का शव बरामद किया।जिसके बाद उसे सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम कराया।इस दौरान मौके पर बताया जाता है कि पानी में डूबने की वजह से मौत होना प्रथम दृश्य में लगा।