बड़गांव: कुमावतों का गुड्डा गांव में तारों के जाल में फंसा भालू, वन विभाग की टीम में रेस्क्यू किया।
उदयपुर जिले के कड़िया ग्राम पंचायत के कुमावतो का गुड्डा गांव में एक भालू खेत किनारे बंधे तार की जाल में फंस गया। तारों से निकलने के लिए उसके शोर से वहां अपरा तफरी मच गई और ग्रामीण घबरा गए। बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे ट्रेंकुलाइजर किया।