डोईवाला: जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़िता ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
पौड़ी जिले के एक परिवार के साथ डोईवाला के धरमू चक में जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हो गई...वर्ष 2015 में पौड़ी निवासी राजेश्वरी देवी ने डोईवाला के धरमू चक क्षेत्र में 184 गज जमीन खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री और दाखिला-खारिज प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन अब तक परिवार को कब्जा नहीं मिला।