बढता राजस्थान हमारा राजस्थान की संकल्पना के साथ जिले की तीनो विधानसभा सिरोही-शिवगंज, रेवदर व पिंडवाडा-आबू विधानसभा के विभिन्न ग्राम यथा मोरली, पालडी एम., भावरी, आमथला, सनवाडा, उडवारिया आदि में शनिवार को विकास रथ पहुंचे। रथों के गांवों में पहुचने पर ग्रामीणों ने पूर्ण उत्साह से रथों का स्वागत किया, सामेला किया और रथ के साथ आए कार्मिकों का भी सम्मान किया।