दमोह: इस्लामपुरा स्कूल मामले में NCPCR के प्रियंक कानूनगो का X पोस्ट, प्रशासन पर उठे सवाल
Damoh, Damoh | Sep 14, 2025 दमोह जिले के बटियागढ ब्लाक के खमरिया ग्राम पंचायत के इस्लामपुरा स्कूल में धर्म विशेष स्लोगन लिखने और टोले का नाम इस्लामपुरा रखमे के मामले में NCPCR के प्रियंक कानूनगो ने X पोस्ट कर प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। कानूनगो का x पोस्ट आज रविवार शाम करीब 5 बजे सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ