शाहनगर: रिकॉर्ड में जीवित किसान को मृत घोषित किया, रिश्वत मांगने का पटवारी पर आरोप
ग्राम पंचायत ग़ज़ंदा के किसान राम मिलन लोधी का पुत्र प्रसन्न कुमार लोधी अपने पिता राममिलन लोधी के नाम से जुड़े राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटि को ठीक कराने के लिए विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। किसान पुत्र का आरोप है कि राजस्व रिकॉर्ड में जीवित होने के बावजूद उनके पिता को “मृत घोषित” कर दिया गया।प्रसन्न कुमार लोधी ने आज मंगलवार शाम 5 बजे मीडिया के समक्ष