चाचौड़ा: नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम, चाचौड़ा बीनागंज में गरबा में महिलाओं संग माता के भजनों पर थिरकीं विधायक
Chachaura, Guna | Sep 30, 2025 गुना जिले में नवरात्रि महोत्सव में कई आयोजन जारी है। 30 सितंबर देर रात सामने आई जानकारी में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना बीनागंज चाचौड़ा और मकसूदनगढ़ में कई कार्यक्रम और रामलीला मंचन में शामिल हुई। मकसूदनगढ़ में विधायक ने माता की आरती कर गरबा महोत्सव में माता के भजनों पर महिलाओं के साथ जमकर थिरकी और माता की भक्ति आराधना कर आशीर्वाद लिया।