सहावर: बोन्दर के युवक ने कनोई गांव की सासु पर लगाया लड़की को ससुराल न भेजने का आरोप
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के कनोई गांव की रहने वाली एक सासु पर लड़की को ससुराल न भेजने का आरोप लगाया गया है बोन्दर गांव के पीड़ित के द्वारा थाना सहावर में एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग आज सोमावर समय करीब 11 बजे की गई है।