धुमाकोट: उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों को जीतने पर धुमाकोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
उत्तराखंड के बद्रीनाथ व मंगलोर उपचुनाव जीत की खुशी में रविवार को धुमाकोट बाजार में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सुंद्रियाल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सुंद्रियाल ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा को जनता ने आईना दिखाया है। अयोध्या के बाद अब बद्रीनाथ में भी बीजेपी को हार मिली है।