चौसा: चौसा व फुलौत थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई
गुरुवार को एसडीएम पंकज कुमार घोष की अध्यक्षता में आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौजूद रहे। इस दौरान त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अपील की गई। मेला समिति को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से लेकर मूर्ति विसर्जन तक लाइसेंस का अनुपालन करना होगा।