आंवला: आंवला में खाना खाकर सामान लेने गए 47 वर्षीय व्यक्ति के लापता होने की शिकायत परिजनों ने आंवला थाने में दर्ज कराई
Aonla, Bareilly | Oct 22, 2025 आंवला में खाना खाकर सामान लेने गया 47 वर्षीय युवक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बुधवार को दोपहर चार बजे आंवला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मेरे पति अजय बाबू के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे मोबाइल नंबर 9368495430, 9368182303 पर संपर्क करें।