धनोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम मन्होरी माल निवासी सुखचैन द्वारा भूमि का नक्शा सुधार कराये जाने विषयक को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई इस सिवनी पहुंच गया. ग्रामीण ने बताया कि लगातार लंबे समय से वह नक्शा सुधार कार्य के लिए परेशान है पर तहसील कार्यालय और पटवारी और ध्यान नहीं देते जिस पर कलेक्टर ने तत्काल नक्शा सुधार करवाने के आदेश दिए.