सिलाव: सिलाव डीह के किसानों का प्रदर्शन, सड़क निर्माण में ली गई जमीन का कम मुआवजा देने का विरोध
Silao, Nalanda | Jan 9, 2026 सिलाव डीह के किसानों ने सड़क निर्माण कार्य मे अधिग्रहन किये जाने बाले जमीन का उचित मुआवजा को लेकर किसान द्वारा कार्य नही करने को लेकर बोर्ड लगा दिया है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे वायरल हो रहा है। किसानों का आरोप है नुरसराय से सिलाव होते हुए राजगीर तक बौद्ध सर्किट रोड के निर्माण के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण किया गया है। मगर राजस्ट्र