हापुड़: बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर ने फर्जी हस्ताक्षर के मामले में कराया मुकदमा दर्ज
Hapur, Hapur | Oct 19, 2025 हापुड़ की बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल द्वारा जारी टीसी में फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया है, बीएसए रितु तोमर ने बताया की गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोधीपुर सोभन स्थित HRM पब्लिक स्कूल में मनेश्वर कुमार कक्षा 5 का छात्र है, जिसकी टीसी 25 अगस्त को जारी की गई।