सूरतगढ़: 196 हेड पर कार्यरत वनपाल पर हमला, लकड़ी परिवहन कर रहे चार लोगों ने की मारपीट, सदर थाना में मामला दर्ज
सूरतगढ़ क्षेत्र में एक वनपाल पर चार जनों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात्रि की है जिसे लेकर बुधवार को वनपाल की ओर से सदर थाना में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस से रात के समय मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर वनपाल ने परिवाद दिया है। जिसमें बताया है कि लकड़ियों से भरे एक ट्रैक्टर रेहड़े को रोका तो उस पर सवार लोगों ने मारपीट की।