जामताड़ा: दुलाडीह नगर भवन में सोशल ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन, पेंशन लाभुकों के कागजातों की हुई जांच
दुलाडीह नगर भवन में सोशल ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न पेंशनों के लाभों के कागजातों की जांच की गई सोमवार दोपहर 2:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लागू की मौजूद थे इस दौरान कुल 212 लाभुकों के कागजातों की जांच की गई और 668 लाभुकों का कागजात सोशल ऑडिट मंगलवार को किया जाएगा।