ज़मानिया: गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीबनवा मोहल्ले में दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान किया
गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीबनवा मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना मोहल्ले के पास स्थित एक बगीचे में हुई, जहां युवक पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया गया। मारपीट में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज हुआ।