बज्जू: बज्जु के फुलासर खरीद केंद्र पर पहुंचा बारदाना, उपकेंद्र पर एक भी टोकन नहीं जारी किए, किसानों में व्याप्त रोष
मूंगफली खरीद को लेकर बज्जू उपखंड के फुलासर उपकेंद्र में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने खरीद प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस खरीद केन्द्र पर बड़ी संख्या में बारदाना कई दिनों पहले पहुंच चुका है, लेकिन उपकेंद्र के नाम पर एक भी टोकन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि बिना टोकन खरीद कब शुरू हुई और किस आधार पर बारदाना भेजा।