बल्दवाड़ा: सरकाघाट कॉलेज और आईटीआई पपलोग में नशे से दूर रहने के लिए किया गया जागरूकता कार्यक्रम
Baldwara, Mandi | Oct 16, 2025 सरकाघाट में नशा मुक्ति अभियान समिति ने सरकाघाट कॉलेज और आईटीआई पपलोग में जागरूकता शिविर आयोजित किया।इस शिविर में डॉ. वीणा राठौर ने नशे के दुष्प्रभाव समझाए और छात्रों को नशे से दुर रहने की शपथ दिलाई। वहीं इस दौरान लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी नशे के नुकसान बताए।