नौतनवा: रतनपुर में गेहूं वितरण में अनियमितता को लेकर किसानों ने गोदाम इंचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन
नौतनवा ब्लाक के रतनपुर में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सोमवार को 4 बजे गेंहू का बीज लेने आए किसानों ने गोदाम इन्चार्ज पर मनमानी करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।गोदाम इन्चार्ज द्वारा गेहूं का बीज बितरण किया जा रहा था। सैकडों किसान आधार,खतौनी व अन्य कागजात लेकर गेहूं लेने के लिए राजकीय कृषि केंद्र रतनपुर में आए थे। ग