सोनुआ प्रखंड कार्यालय में बुधवार को लगभग 2 बजे सोनुआ व गुदड़ी प्रखंड के जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के बीच 4जी ई-पोस मशीन का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ सोमनाथ उराँव व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान ने सोनुआ व गुदड़ी प्रखंड के कुल 96 पीडीएस दुकानदारों के बीच 4 जी ई-पोस मशीन का वितरण किया. मौके पर बीडीओ सोमनाथ उराँव ने कहा कि अब दुकानदा