झांसी: प्रेमनगर के हाट के मैदान में अवैध कब्जे की कवरेज करने गई महिला पत्रकार और कैमरामैन पर हुआ हमला
Jhansi, Jhansi | Oct 15, 2025 झाँसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नगर निगम की ज़मीन पर हुए अवैध कब्ज़े की खबर कवर करने पंहुचे पत्रकारों की कवरेज के दौरान महिला पत्रकार और उसके कैमरामैन पर दबंगों ने हमला कर दिया। शिकायत के अनुसार बुधवार को हाट के मैदान के पास हुई इस घटना में दबंगों ने पत्रकारों पर गुम्मा, पत्थर और सरिया से वार किया, जिससे पत्रकार किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे।