फुल्लीडूमर: नारी कल्याण जीविका संकुल संघ भीतिया के महिला ग्राम संगठनों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
फुल्लीडुमर प्रखंड के भीतिया पंचायत के नारी कल्याण जीविका महिला संकुल संघ के अंतर्गत विभिन्न महिला ग्राम संगठनों तथा समूह की आंतरिक अंकेक्षण हेतु समीक्षात्मक बैठक संकुल कार्यालय में आयोजित की गई। बुधवार की दोपहर 3:00 बजे जीविका के अमित कुमार के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक में सीएफएल के सभी लेखपाल, मास्टर बुक कीपर एवं क्लस्टर फैंसी लेटर उपस्थित थी।