केतार: उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
Ketar, Garhwa | Oct 7, 2025 खरौंधी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां में मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के आयुष चिकित्सक नीतीश भारती के नेतृत्व में एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. भारती ने बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आँख, दाँत, त्वचा एवं पोषण संबंधी समस्याओं की भी जांच की।