खाचरौद: खाचरौद के भोपा कालोनी में दो साल की गुमशुदा बच्ची का शव घर के पास तालाब से मिला, पुलिस जांच कर रही है
आज दिनांक 12 अप्रेल 2025 को दोपहर 12 से 1 बजे के लगभग भोपा कालोनी स्थित मकान से दो वर्षीय बालिका लक्ष्मी पिता कन्हैया लाल जाती चंद्रवंशी गुमशुदा हो गई थी। मकान के पास तालाब में खोजबीन की गई खोजबीन में गुमशुदा बालिका का शाम 6 बजे तालाब में मिला जिसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपरुद किया गया।