ऊन: गागौर गांव में दीपावली शुभकामना पोस्टर लगाने पर युवक को पीटा, शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी
Un, Shamli | Oct 19, 2025 रविवार की दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी ऊन क्षेत्र के गांव गागौर में दीपावली का शुभकामना पोस्टर लगाने पर अभिषेक सरोहा नाम के युवक के साथ गांव के ही दो भाईयों और उनके परिवार के अन्य लोगों द्वारा मारपीट करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस कार्यालय शामली से बताया गया कि शिकायत पर झिंझाना थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।