हिलसा: हिलसा में जदयू में बगावत, नापसंद उम्मीदवार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, विकल्प की तलाश जारी
Hilsa, Nalanda | Oct 15, 2025 हिलसा में भी जदयू में बगावत,कार्यकर्ता कर रहे है विकल्प की तलाश,नापसंद उम्मीदवार के खिलाफ कार्यकर्ताओ ने खोला मोर्चा,पार्टी में सीट बंटवारे को लेकर चले घमासान के बाद अब पसंदीदा उम्मीदवार न मिलने पर कार्यकर्ताओ में भारी बगावत देखने को मिल रहा है।