नसीराबाद: एडिशनल चीफ इंजीनियर की कार से पकड़े गए ₹2,58,000, एसीबी टीम ने बलवंता चौराहे पर चेकिंग के लिए रोकी थी गाड़ी
राजस्थान अजमेर जिले में एसीबी ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान नगर निगम की एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रेम शंकर शर्मा की कर से 258000 जप्त किए हैं एसीबी टीम ने कार की तलाशी ली थी वह अपनी पत्नी के साथ कोटा जा रहे थे।