रानीगंज: गांगपाटी गांव निवासी विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया, पति, ससुर और सास पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गांगपाटी गांव निवासी श्याम करन राय की पुत्री संध्या राय ने मंगलवार को दिलीप पुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी नवंबर 2023 में सुल्तानपुर जनपद के कूडेभार थाना क्षेत्र के मानिक पुर (मीरा पुर) निवासी राम शिरोमणि राय के बेटे विनोद कुमार राय के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद संध्या राय पर ससुराल के लोग दहेज में दो लाख नगदी और