मृतक अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति के परिजनों ने CP से मिलकर लगाई गुहार, कफ सिरफ के आरोपियों से जोड़ा तार
मृतक अधिवक्ता राजा आनंद सिंह ज्योति के परिजनों ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर मृतक पुत्र के हत्या का आरोप लगाकर मुलाकात किया उन्होंने इस दौरान पुलिस कमिश्नर को सच के रूप में दस्तावेज भी सोपे परिजनों ने कहा कि मेरे पुत्र को कोल्ड कॉफी में जहर देकर मारा गया है उन्होंने आगे कहा कि मेरे पुत्र को फोन करके बुलाया गया था।