बनारस क्वीयर प्राइड की ओर से HIV-AIDS जागरूकता सभा का आयोजन, रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बनारस क्वीयर प्राइड के तत्वावधान में शहर में पहली बार एचआईवी - एड्स जागरूकता यात्रा और सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी- एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर में लगातार बढ़ रहे एचआईवी मामलों में नियंत्रण लाना रहा।