सलोन: बिजवालिया कंपोजिट विद्यालय में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति की तैयारी की गई, बच्चों को वितरण किया गया दुग्ध
सलोन विकासखंड के बिजवालिया कंपोजिट विद्यालय में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति की कराई गई तैयारी,बच्चों को दुग्ध वितरण किया गया। 15:10:2025 को 12:00 दोपहर में बिजवालिया कंपोजिट विद्यालय में राष्ट्रीय आय आधारित कार्यक्रम व बच्चों को दुग्ध वितरण किया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र शर्मा,अशोक कुमार,सुरेंद्र कुमार,व विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।