मधुबन: मधुबन SDM ने क्षेत्र में गणना पत्रों का किया निरीक्षण, लोगों को SIR के प्रति जागरूक कर बीएलओ को दिए निर्देश
Madhuban, Mau | Nov 21, 2025 एसडीएम राजेश अग्रवाल ने सामाजिक आर्थिक जनगणना (SIR) के अंतर्गत गणना पत्रों के वितरण की शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्थलीय जांच की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को SIR के महत्व के प्रति जागरूक किया और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम श्री अग्रवाल ने फतेहपुर व दोहरीघाट विकासखंड के विभिन्न स्थानों, विशेषकर विधानसभा के गांव अमिला में, गणना पत्रों के वितरण।