हरदा: कमिश्नर ने किसानों को भावान्तर योजना के लाभ समझाए, नहरों के रखरखाव कार्य का निरीक्षण किया
Harda, Harda | Oct 16, 2025 नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त के.जी. तिवारी ने आज 16 अक्टूबर शाम 5 बजे गुरूवार को जिले के सोडलपुर (बेहरागांव माइनर) एवं कमताड़ा (झांझरी माइनर) का भ्रमण कर नहरों के संधारण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने किसानों को भावान्तर योजना के लाभों की भी जानकारी दी। तिवारी ने किसानों से कहा कि 17 अक्टूबर भावान्तर योजना में पंजीयन की अंतिम तिथि है।