कैलारस: कलेक्टर का पहाड़गढ़ दौरा: कन्हार सरपंच को नोटिस, HSS में 12 शिक्षक अनुपस्थित, पंचायत सचिव का वेतन कटा
कैलारस। पहाड़गढ़ ब्लॉक में मुरैना कलेक्टर ने दौरा किया, कन्हार पंचायत पहुंचे, सरपंच को धारा 40 का नोटिस दिया। क्योंकि पंचायत के गांव कालाखेत में जनसंवाद किया। जिसमे स्वास्थ्य सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ की बेहद कमी थी। कन्हार के HSS स्कूल में 12 शिक्षक अनुपस्थित मिले। वही पंचायत सचिव और GRS का वेतन भी काटने का आदेश दिए। 8 नवंबर को कलेक्टर शाम 5 बजे तक रहे।