शिकोहाबाद: दिल्ली धमाके के बाद सिरसागंज में अलर्ट, सीओ ने पुलिस टीम के साथ गश्त और चेकिंग अभियान चलाया
दिल्ली धमाके की घटना के बाद, पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसका सीधा असर फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज में भी दिखाई दे रहा है। सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सघन चेकिंग और गश्त अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस टीमें मुख्य रूप से बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया।