चंदौसी: अशोक नगर के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, दी जानकारी
अशोकनगर की रहने वाले जितेंद्र पुत्र कालीचरन ने थाना बनिया ठेर में आज शुक्रवार शाम 4:00 के करीब एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें दर्शाया गया है कि प्रार्थी की शादी बीते आठ महापूर्व हिंदू रीति रिवाज के तहत गांव दिनोरा थाना धनारी जनपद संभल से हुई थी वहीं आरोप है कि पत्नी के साथ पति की नौक झोंक हो गई जिसके चलते पत्नी निकलकर मयके चली गई पत्नी को मनाने गया तो पिटाई