जोगिंदर नगर: लांगणा की अंशिका ठाकुर ने एम्स NORCET-9 में 124वां रैंक हासिल कर एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर बनेंगी
जोगिंदरनगर के लांगणा क्षेत्र की बेटी अंशिका ठाकुर ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंशिका ने एम्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की NORCET-9 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 124वां रैंक हासिल किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ अंशिका ठाकुर को देश के सबसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर बनी हैं।