चरखी दादरी: BKU प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई भवन को लोहारू रोड स्थित वर्कशॉप डिविजन में स्थापित करने की मांग के साथ डीसी को ज्ञापन सौंपा
भाकियू के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा के नेतृत्व जिला उपायुक्त मुनीश नागपाल को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और सिंचाई एवं महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सिंचाई भवन को चरखी दादरी लोहारू रोड स्थित वर्कशॉप डिविजन में स्थापित करने तथा लोहारू जल सेवाएं परिमंडल को चरखी दादरी में लाने मांग उठाई।