धौरहरा: घर से रहस्यमयी ढंग से लापता युवक का शव जसवंत नगर के तालाब में मिला, परिजनों में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी जिले के खमरिया थाना क्षेत्र के जसवंत नगर गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब 14 अक्टूबर से लापता युवक मुस्लिम पुत्र समसुद्दीन का शव गांव के तालाब में उतरता हुआ मिला। मृतक के चचेरे भाई इरफान अंसारी ने बताया कि मुस्लिम ट्रक चलाकर परिवार का गुजर-बसर करता था और अचानक घर से बिना बताए कहीं चला गया था।