मकेर: लच्छी कैतुका में मंत्री द्वारा तीन नई सड़कों का उद्घाटन
Maker, Saran | Sep 22, 2025 छपरा सदर आनुमंडल अंतर्गत मकेर प्रखंड के लच्छी कैतुका गाँव मे बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने तीन नई सड़कों का पूजा अर्चना करने के साथी सोमवार के शाम 4 बजे उद्घाटन किया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.