मधेपुरा: मधेपुरा में प्रशांत किशोर का रोड शो, कहा- जन सुराज ही असली विकल्प है
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार को मधेपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से जन सुराज के पक्ष में वोट देने की अपील की। रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बिहार की जनता के लिए बड़ा अवसर है।