देपालपुर: देपालपुर को मिली तीन कचरा गाड़ी, चिंटू वर्मा द्वारा दिए 14 हजार डस्टबिन का भी हुआ लोकार्पण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने देपालपुर नगर परिषद में तीन कचरा गाड़ी एवं 14 हजार डस्टबिन का लोकार्पण किया, इस दौरान स्वच्छता वार्ड रैंकिंग तथा स्वच्छता गीत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रवण सिंह चावड़ा, चिंटू वर्मा, श्रीमती अनीता महेश पुरी गोस्वामी, अश्विनी शुक्ल अन्य सहित जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी एवं देपालपुर नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय रहवास