थाना छप्पर क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनी पर जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने की तोड़फोड़
जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने थानाछप्पर एरिया में अनाधिकृत कालोनी में की तोड़ फोड़,11फरवरी मंगलवार शाम 7बजे मिलीजानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद में पड़ने वाले राजस्व संपदा मौजा में सबलपुर तहसील सरस्वती नगर,जिला यमुनानगर में एक अनाधिकृत कॉलोनी को विकसित किया जारहा था,इस अवैध कालोनी व निर्माणों के विरुद्ध जिला योजनाकार कार्यालय द्वारा तोड़ने की कारवाही की गई