उदयनगर: हाटपीपल्या पुलिस ने आपराधिक इतिहास वाले 7 आरोपियों को ₹50-50 हजार से करवाया बाउंड ओवर
इसी तारतम्य मे थाना हाटपीपल्या पुलिस द्वारा रशिवार शाम 5 बजे अपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.बलराम पिता राजाराम 02.सरिता बाई पति हलराम 03.गोकुल पिता दरियाव 04.किशोर पिता राजेन्द्र 05.राधेश्याम पिता भागीरथ 06.बाबूलाल पिता भागीरथ 07.कालूसिंह पिता भागीरथ को 06 माह की अवधि के लिये ₹ 50,000/- की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया