पोहरी नगर में इन दिनों एमपीआरडीसी द्वारा शिवपुरी-श्योपुर रोड का निर्माण किया जा रहा है जो प्रगतिरत है। जहाँ नगर के मुख्य रोड पर ठेकेदार को पर्याप्त जगह न मिलने के चलते शनिवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा नापतौल की है। नापतौल के दौरान तहसीलदार लज्जाराम राजौरिया सहित पटवारियों का दल मौजूद रहा जिन्होंने शनिवार दोपहर 3:30 बजे विभागीय नक्शा के अनुरूप नापतौल की।