पटोरी: मुकुंदपुर में हथियार लहराते अपराधी को पुलिस ने दबोचा, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार लहरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ मेघनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है।