जोगिंदर नगर: जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पाबंदी, एसडीएम जोगिंदरनगर मनीश चौधरी
आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान को छोडक़र अन्य स्थानों पर आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि जोगिन्दरनगर बाजार में चिन्हित स्थल पर होगी।